विदेशी विवि के साथ मिलकर शोध को नई उड़ान देगा सीसीएसयू

प्रो. बीरपाल सिंह ने अमेरिका प्रवास के दौरान एमओयू और शोध पर की चर्चा

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ
। शोध कार्यों में गुणवत्ता आए और चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र शोध में नई पहचान बनाए, इसी क्रम में सीसीएसयू के भौतिक विज्ञान विभाग में आचार्य प्रो. बीरपाल सिंह ने अमेरिका के अनेक विश्वविद्यालयों का दौरा किया। अमेरिका विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के साथ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हो रहे शोध व अमेरिका के विश्वविद्यालयों में हो रहे शोधों पर विस्तार से चर्चा की।

भौतिक विज्ञान के आचार्य प्रो. बीरपाल सिंह ने अपने अमेरिका प्रवास के दौरान अमेरिका की सेंट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी में अतिथि व्याख्यान दिया। प्रो. बीरपाल सिंह ने अपने व्याख्यान में भौतिक विज्ञान विभाग में सेमी कन्डकर नैनोमैटियलस पर हो रही नवीनतम शोध के बारे में विस्तार से बताया। व्याख्यान में उन्होंने नैनोटकनोलोजी पर आधारित इलेक्ट्रकेमिकल एवं गैस सेंसर्स के विषय में बताते हुए कहा, नैनोस्केल पर सेंसर्स में प्रयोग होने वाले पदार्थों युक्ति की कार्यदक्षता को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने अमेरिका को यूनिवर्सिटी में हो रही नवनतम शोध कार्यों के बारे में भी जानकारी हासिल की। सेंट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा यह व्याख्यान विश्वविद्यालय के साथ हुए एमओयू के अंतर्गत कराया गया है।

2019 में किया जा चुका है एमओयू साझा
ज्ञात हो कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं सेंट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच 2019 से एमओयू साझा किया जा चुका है। इस एमओयू के सेंट्रल कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी में कार्यरत भारतीय मूल के प्रो. राहुल सिंघल की विशेष भूमिका है। विश्वविद्यालय के भौतिकी विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के कई छात्र भी डॉ. राहुल सिंघल के साथ शोध कार्य कर रहे हैं। प्रो. बीरपाल सिंह ने अपनी अमेरिका यात्रा के अंतिम पड़ाव में कनेक्टिकट के इस विश्वविद्यालय के साथ शोध परियोजनाओं पर भी कार्य किया।

छात्र-छात्राओं के साथ अन्य प्रोफेसर भी उपस्थित रहें
सेंट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. लीमर द्वारा प्रो. बीरपाल सिंह का स्वागत किया गया। तथा अमेरिका के विश्वविद्यालय के डॉ. राहुल सिंघल द्वारा उनका परिचय प्रस्तुत किया गया। अमेरिकन विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के छात्र-छात्राओं के साथ अन्य प्रोफेसर भी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें