बच्चों को किडनैप करने वाले गिरोह का राजफाश

आठ माह का बच्चा हुआ बरामद

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है घर में सो रहे मां की गोद से आठ माह के बच्चे को किडनैप करने वाले अभियुक्त समेत पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है l बीती 10 जनवरी 2022 को महिला घर में सो रही थी तभी उसका बच्चा किडनैप हो गया था जिसकी सूचना कैसरगंज थाने में दी l पुलिस ने जरवल थाना क्षेत्र से सर्विलांस की माध्यम से तीनों किडनैपेर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बताया कि उसके स्थानीय पड़ोसी द्वारा बच्चे को किडनैप किया गया था पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्चे को बेचने की मंशा से किडनैप किया गया था l

बच्चे को किडनैप करके तकरीबन एक लाख रुपए में उसे बेच दिया गया था। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। दो पुरुष एक महिला किडनैप गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने रमेश चंद्र गौतम निवासी थाना कैसरगंज क्षेत्र दूसरी आरोपी संगीता कुमारी निवासी जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया है तीसरा आरोपी सलमान कुरेशी निवासी जनपद लखनऊ को भी गिरफ्तार किया है l पुलिस ने तीनों अभियुक्तो पर 363, 365, 368 के तहत थाना केसरगंज में अभियोग पंजीकृत किया है पुलिस आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन