काशी में मोदी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे चिराग पासवान

यूपी में भले ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, मगर सियासी माहौल पूरी तरह गर्म है. विधानसभा चुनाव 2022 के आगाज के साथ ही तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट ने भी अपने प्रत्याशी को उतारा है. भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले कैंट विधानसभा वाराणसी से लोजपा ने अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा को प्रत्याशी बनाया है.

लोजपा प्रत्याशी अरुण कुमार ओझा ने कहा कि महंगाई हमारा मुद्दा होगा. ईंधन तेल से लेकर सभी प्रकार के तेलों की कीमत बढ़ रही है और महंगाई चरम पर है. मिडिल क्लास और गरीब परेशान हैं. मध्यमवर्ग की आय का साधन भी नहीं बढ़ रहा है. सरकार अभी तक जीएसटी को भी सेट नहीं कर पाई. महंगाई का आलम है कि कच्चे तेल की कीमत न्यूनतम स्तर पर थी फिर भी पेट्रोल की कीमत बढ़ती जा रही है.

लोजपा रामविलास गुट के महासचिव ने बताया कि सरकार जनता का पैसा लूट रही है. रोड से विकास नहीं होता. कैंट विधानसभा में हमारी लड़ाई भाजपा से हैं. कांग्रेस की स्थिति आप देख ही रहे हैं, सपा का कोई जनाधार नहीं है. हमारी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अब तक 30 से अधिक प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं.

अरुण कुमार ओझा ने बताया कि जैसा चुनाव का माहौल रहेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान  प्रचार करने जरूर आएंगे. यहां पर प्रचार करने आना ही आना है. खुद को पीएम मोदी के हनुमान कहने वाले चिराग पासवान उनके संसदीय क्षेत्र में प्रचार करेंगे. भक्त अगर भगवान को मान सकता है तो उनके गलत करने पर उनका विरोध भी कर सकता है.

खबरें और भी हैं...

मिल्कीपुर उपचुनाव :  भाजपा-सपा की लड़ाई में क्या कांग्रेस कर रही भितरघात

उत्तरप्रदेश, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, राजनीति

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन