आदर्श नगर पालिका परिषद के नागरिक परेशान

क़ुतुुुब अंसारी/ शकील अंसारी
बलहा, बहराइच – नगर पालिका परिषद नानपारा के मोहल्ला अकाव नई बाजार ,पुरानी बाजार, भांग रहा टोला, कायस्थ टोला एवम गुड़िया टोला जाने वाले मुख्य मार्ग जो बाईपास तक जाता है की दशा अत्यंत दयनीय है 2 महीने से लोग मुख्य मार्ग को छोड़कर रास्ता बदलकर जाने को मजबूर हैं l
मोहल्ला निवासी राम लखन आर्य समाजसेवी का कहना है कि चूड़ी गली से बाईपास तक जाने वाले  मार्ग पर नगर पालिका की नजर बिल्कुल नहीं पहुंच रही है मोहल्ले के लोग नगर पालिका के सभासद और चेयरमैन तक अपनी बात रखें हैं परंतु कोई समाधान नहीं हो रहा है इतना बता जाता है यह रास्ता नानपारा नगर का जरूर है परंतु जहां पर जल भाव है वहां नानपारा देहात का एरिया है नगर और गांव क्षेत्र संयुक्त होने से कार्य बाधित है जबकि नगर पालिका अधिनियम में प्रावधान है कि नगर से जुड़ी कोई भी सड़क अथवा नाली हो नगर पालिका अपने नगर क्षेत्र से एक किलोमीटर तक जनहित में कार्य करा सकती है शकती है l इस संबंध में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से पक्ष लेने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं हो पाया है l
कुल मिलाकर 2 महीने से नागरिक परेशान हैं और मुख्य मार्ग होते हुए भी गैसB एजेंसी मंडी समिति  फल मंडी एवं बाईपास चौराहे इमामगंज रोड जाने के लिए जल भराव के कारण लोग दूसरा रास्ता अपना आने को मजबूर  हैं l समाजसेवी राम लखना लिया गुड्डू रामविलास आदि ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से समस्या के समाधान की मांग की है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें