श्री नानकमत्ता साहिब में सीएम धामी ने टेका मत्था, गुरुद्वारा कमेटी ने भेंट किया स्मृति चिन्ह

देहरादून । चंपावत चुनाव में शानदार जीत के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी आज गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में मत्था टेकने पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा कमेटी की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

राज्य की तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगा

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीएम धामी चंपावत उपचुनाव को लेकर काफी व्यस्त थे. वहीं, चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद आज सीएम धामी नानकमत्ता पहुंचे जहां, उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेका और राज्य की तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगा. वहीं, इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने उन्हे स्मृति चिन्ह दिया।

निर्मला अपनी जमानत भी नहीं बचा सकीं

इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून के लिए रवाना हो गए. ऐसे में खटीमा से देहरादून जाते समय किच्छा में मुख्यमंत्री धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें चंपावत उपचुनाव में जीत की बधाई दी. बता दें कि चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को करारी शिकस्त दी है. सीएम धामी ने निर्मला गहतोड़ी को 55,025 वोट से हरा दिया. निर्मला अपनी जमानत भी नहीं बचा सकीं।

वहीं, चंपावत उपचुनाव में कुल 61,771 वोट पड़े थे. 13 वें राउंड तक 61 हजार से ज्यादा वोट गिने जा चुके थे. उसके बाद पोस्टल बैलेट गिने गए. पोस्टल बैलेट की गिनती से पहले ही सीएम धामी ने अपराजेय बढ़त बना ली थी. आखिर में वो 55,025 से विजय हासिल करने में कामयाब रहे. इसके साथ ही सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के उपचुनाव में जीत का वोटों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें