कलेक्टर पहुंचे जेल, जेल में चल रहे खेल पर कसी नकेल !

  • कलेक्टर ने कहा व्यवस्था रहनी चाहिए चाक-चौबंद
  • कलेक्टर ने कैदियों ली व्यवस्था की जानकारी और की बारीकी से जांच

आजमगढ़ जनपद के कलेक्टर शनिवार की दोपहर को इटौरा स्थित मंडल जेल में अपने पूरे लाव लश्कर के साथ धमक पड़े काफी दिनों से मिल रही जेल चल रहे अवैध की खेल की सूचना को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने पूरी तरह से इस पर नकेल कसने के लिए फरमान जारी कर दिया

जेल निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार, प्रभारी पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय व अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे । जिलाधिकारी द्वारा जेल की साफ-सफाई व कैदियों से खाने व रहने के सम्बन्ध में बातचीत करते हुए कैदियों की बारीकी से चेकिंग भी की गयी कि लेकिन कुछ भी अवैध सामग्री के अलावा आपत्तिजनक वस्तुएं हाथ नहीं लगा
जिलाधिकारी द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि कैदियों पर बराबर नजर रखें और उनकी मानीटरिंग करते रहें एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें, कैदियों को खाने व रहने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसका ध्यान दें। इसकी भी मानीटरिंग करें कि किसी भी कैदी के पास मोबाइल या असलहा या नशे की कोई सामग्री न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें