क़ुतुब अंसारी
बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार व डीआईजी डा. राकेश कुमार सिंह ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिना किसी भय और दबाव के निर्वाचन से सम्बन्धित अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन पूरी मुस्तैदी के साथ करें। अधिकारियों को इस बात की हिदायत दी गयी कि उनकी कार्यवाही में निष्पक्षता झलकनी चाहिए, इससे जिला प्रशासन का इकबाल बुलन्द होगा, और निर्वाचन कार्य भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप कराये जा सकेंगे।
सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रिवेन्टिव एक्शन को कड़ाई के साथ लागू करें तथा नियमानुसार लाइसेंसी असलहों को जमा कराने की कार्यवाही समय से पूरी कर लें। कार्मिक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आयुक्त श्री कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि कार्मिकों को सुव्यवस्थित ढंग से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कमरों का आंकलन कर लें।
आयुक्त ने सुझाव दिया कि पीठासीन अधिकारियों के लिए आयोग की ओर से प्राप्त होने वाले दिशा निर्देशों की पुस्तिका उन्हें पूर्व में ही प्राप्त करा दी जाये ताकि वे उसका भली प्रकार से अध्ययन कर लें। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्य में आयुक्त ने तकनीकी का उपयोग करने का सुझाव देते हुए कहा कि प्रोजेक्टर की मदद ली जाय और उसके अनुसार ही प्रशिक्षण की सामग्री को अन्तिम रूप दिया जाय। श्री सिंह ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के लिए दो चरणों में व्यवस्था कर थ्योरी तथा प्रेक्टिकल के माध्यम यह सुनिश्चित किया जाय सभी कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाय।
यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों की सुविधा को मद्देनज़र रखते अधिक से अधिक पोलिंग पार्टियों को बसों के माध्यम से बूथों तक पहुॅचाये जाने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने स्कूल बसों का अधिग्रहण करने का निर्देश देते हुए कहा कि रूट चार्ट के अनुसार वाहनों की व्यवस्था की जाये ताकि निर्वाचन कार्य निर्बाध रूप से सम्पन्न हो सके। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन व वीवी पैट व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार ईवीएम व वीवी पैट की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए व्यापक स्तर पर ईवीएम व वीवीपैट जागरूकता के कार्यक्रम संचालित किये जायें। उन्होंने 15 मार्च तक सभी बूथों को आच्छादित कराये जाने का भी निर्देश दिया।
मतदाता शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माध्यम से अभिभावकों से मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प पत्र भरवाये जायें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आशा, बाॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सफाई कर्मियों की मदद प्राप्त कर जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने का प्रयास किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वालों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाय। मतदान के प्रति लोगों में जन-जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से खेल, संगीत अथवा अन्य क्षेत्र में लोकप्रियता रखने वाले व्यक्तियों को स्वीप कार्यक्रम के लिए ब्राण्ड एम्बेस्डर नामित किया जाय।
आयुक्त ने जिलाधिकारी से अपेक्षा की कि सभी मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय साथ मतदान दिवस से एक दिन पूर्व जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय तथा मतदान के समय गर्मी के मौसम को मद्देनज़र रखते हुए आयुक्त ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पंखांे की उपलब्धत सुनिश्चित करायें।
बैठक के अन्त में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने आयुक्त व डीआईजी का आभार ज्ञापित करते हुए जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि बैठक के माध्यम से प्राप्त हुए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा।
इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन, देवीपाटन मण्डल राकेश चन्द्र शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, मोतीपुर के बाबू राम, कैसरगंज के रामजीत मौर्य, सदर के कीर्ति प्रकाश भारती, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर के राम चन्द्र यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, नानपारा के अरूण चन्द्र, पयागपुर के नरेश सिंह, कैसरगंज के टी.एन. त्रिवेदी, अपर उप जिलाधिकारी नानपारा राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।