सीसी रोड के निर्माण की शिकायत प्रधान पर पिटाई का आरोप

प्रधान ने मारपीट की घटना से किया इनकार
भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी
। किशनी विकास खण्ड क्षेत्र के उमेशचन्द्र पाण्डेय पुत्र नरेश चन्द्र निवासी कुरसण्डा ने तहरीर दी कि उनके गांव में प्रधान द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने निमार्ण में धांधली की शिकायत सीडीओ से की। इसी से रंजिश मानकर बुधवार की सुबह रास्ते से जाते समय प्रधान श्रीकान्त शाक्य पुत्र भजनलाल तथा उनके सहयोगी अरबिन्द पुत्र लल्लू,ज्ञानसिंह पुत्र लालमन,भजनलाल पुत्र परसादीलाल,गौतम पुत्र राकेश,मानसिंह पुत्र लल्लू,अशोकपाण्डेय पुत्र सतीश,राजन मिश्रा पुत्र रामशंकर,अंशुल पुत्र नेत्रपाल तथा छह अज्ञात लोगों ने गालियां देते हुये लात घूसों और डण्डों से उनकी मारपीट की। उनका मोवाइल छींन लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

इनर
प्रधान ने मारपीट की घटना से किया इनकार। ग्राम प्रधान कुरसण्डा श्रीकान्त शाक्य ने बताया कि वह कुरसण्डा में लोगों की सुबिधा के लिये सीसी रोड का निर्माण करा रहे हैं। रोड जब उमेशचन्द्र पांडे के घर के सामने बन रही थी तो उमेश ने सीडीओ को मानकों में धांधली की शिकायत कर दी।शिकायत के बाद बीडीओ महेशचन्द्र त्रिपाठी ने जांच की। जब जांच में कुछ गलत नहीं पाया गया तो उमेश बुधवार को उनके मुहल्ले में जहां सीसी का निर्माण जारी था वहां जाकर वीडियो बनाने लगा। इससे काम कर रहे मजदूर चिढने लगे। इसी बीच हुई छींना झपटी में उमेश पाण्डेय का मोवाइल टूट गया। वह मोवाइल के पैसे दिलबाने को तैयार है। मारपीट की घटना नहीं हुई है।
खण्ड विकास अधिकारी महेशचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि वह सीसी रोड की जांच करने गये थे। उन्होंने कई स्थानीय लोगों से बात की तो वह सभी लोग निर्माण कार्य से संतुष्ट नजर आये। उन्होंने जांच रिपोर्ट एसडीएम किशनी को सौंप दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें