उत्तराखंड में कोरोना ने बरपाया कहर ” संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार के पार, इसी में है एक अच्छी खबर…

देहरादून, 03 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में आज कोरोना के 64 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि स्वस्थ होने के बाद आज 76 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। राज्य के अपर सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।

राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने आज शाम 7.00 बजे अपने हेल्थ बुलेटिन में बताया कि शुक्रवार को राज्य में कोरोना के कुल 64 मरीजों के सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इनमें अल्मोड़ा जिले में आठ, बागेश्वर में तीन, चमोली में दो, चंपावत में दो, देहरादून में 21, हरिद्वार में दो, नैनीताल में 13, पिथौरागढ़ में एक और ऊधम सिंह नगर में 12 मरीज हैं। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, मुंबई, मंगलोर, मुरादाबाद, गुजरात और अफगानिस्तान की बताई गई है। अब तक राज्य में कुल 3048 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुकी है, जिनके सापेक्ष कुल 2481 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की औसत दर 81.40 प्रतिशत है।

आज 76 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इनमें अल्मोड़ा जिले में पांच, बागेश्वर में दो, चमोली में तीन, चंपावत में दो, देहरादून में 14, हरिद्वार में 13, पौड़ी में 14, टिहरी में 13 और ऊधम सिंह नगर में 10 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमित कुल 42 मरीजों की मौत हो चुकी है और 27 मरीज सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं। इस तरह राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 498 एक्टिव मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। इनमें अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 11, चमोली में 11, चंपावत में नौ, देहरादून में 112, हरिद्वार में 29, नैनीताल में 177, पौड़ी मे 33, पिथौरागढ़ में छह, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी में तीन, ऊधम सिंह नगर में 63 और उत्तरकाशी में 15 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

राज्य में आज 1,342 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 1,224 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में अबतक कुल 62,340 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और 5,753 सैंपल जांच की प्रक्रिया में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें