कोरोना का कहर : AIIMS, डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ समेत 480 से ज्यादा पॉजिटिव, अब तक 3 लोगो ने तोड़ा दम

नई दिल्ली:  देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले नहीं थम रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 2.17 लाख हो गई है. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना से इस जंग में फ्रंट वॉरियर्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में भी कोरोना (COVID-19) के मामले बढ़ रहे हैं. अभी तक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ समेत 480 से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. तीन स्टाफ की मौत हो चुकी है.

AIIMS में अभी तक दो फैकल्टी, 17 रेजीडेंट डॉक्टर, 38 नर्सिंग स्टाफ, 74 सिक्योरिटी स्टाफ, 75 हॉस्पिटल अटेंडेंट, 54 सैनिटाइजेशन स्टाफ, 14 लैब टेक्निशियन/ओटी स्टाफ, 13 डीईओ और 196 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सैनिटाइजेशन हेड समेत तीन स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अस्पताल में काम की हालत में सुधार की मांग को लेकर AIIMS की नर्स यूनियन पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रही है.

बताते चलें कि दिल्ली में अभी तक 23,645 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली में बाहर से आने वाले सभी घरेलू यात्रियों के लिए दिल्ली सरकार ने नियम बदल दिए हैं. दिल्ली सरकार ने इस बारे में आदेश जारी किया है. अब दिल्ली के अंदर जो भी बिना लक्षण वाला (Asymptomatic) यात्री आएगा, उसको 7 दिन के लिए खुद को होम क्वारंटाइन करना होगा.

वहीं, उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली, नोएडा, आगरा, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, चेन्नई और हैदराबाद सहित देश के कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित 75 शहरों से लौट रहे लोगों के क्वारंटाइन में रहने की अवधि 14 दिन से बढ़ाकर 21 दिन कर दी है. राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन शहरों से लौट रहे लोगों को 7 दिन तक संस्थागत पृथक-वास में रखा जाएगा और फिर 14 दिन तक वह अपने घरों में अलग रहेंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें