गौ तस्कर पुलिस की मुठभेड़,एक को किया गिरफ्तार एक मौके से फरार

भास्कर समाचार सेवा
टाण्डा/रामपुर। जनपद के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस तथा गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
कोतवाली टांडा क्षेत्र में सोमवार की रात्रि नौ बजे के आसपास थानाध्यक्ष टाण्डा अजय पाल सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण व चैकिंग कर रहे थे इस दौरान मुखबिर ने आकर सूचना दी कि दो व्यक्ति अहमदाबाद के जंगल की तरफ 1 गोवंशीय पशु बछिया को लेकर जा रहे हैं।

सूचना पर भरोसा करके थानाध्यक्ष टांडा अजय पाल सिंह तुरंत अपनी पूरी टीम के साथ जंगल में पहुंचे तो देखा कि एक बछिया के पास दो व्यक्ति उसे काटने की तैयारी कर रहे हैं। जब पुलिस ने उन दोनों व्यक्तियों को ललकारा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया, और एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जो एक व्यक्ति घायल हुआ है उसने अपना नाम वसीम उर्फ चीना पुत्र मोहम्मद शफी निवासी दायमपुरा कस्बा टांडा और जो बदमाश फरार हुआ है उसका नाम सलीम पुत्र कलुआ निवासी टोडीपुरा टांडा बताया है दोनों व्यक्ति टांडा क्षेत्र के ही निवासी हैं।

पुलिस उपाधीक्षक डा.संसार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन बदमाशों की लंबी क्रिमिनल हिस्ट्री है। जो एक बदमाश पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है उसके पास एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। और जो बदमाश घायल हुआ है
जिसे सरकारी अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है। जो फरार बदमाश है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस ने मौके से एक अदद तमंचा 318 बोर, एक खोखा कारतूस 318 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक रास गौवंश बछिया तथा पशु वध करने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट