हरदोई । जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क महरोत्रा को रात 8 बजे कोतवाली शहर क्षेत्र के लखनऊ रोड निकट सिनेमा चौराहे के पास घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। बताया जाता है कि अधिवक्ता के घर में कोर्ट मैरिज के मामले में मिलने के बहाने बदमाश आये थे। घायल अधिवक्त की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला मुख्यालय मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन समेत भारी पुलिस बल मौके पर व चिकित्सालय पहुंचा। एसपी ने बदमाशों को तलाशने के लिए क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें लगाईं हैं। अधिवक्ता पर जानलेवा हमले से अधिवक्ताओं में आक्रोश था और उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर लखनऊ रोड जाम कर दिया व बदमाशो को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में रही। पुलिस की कई टीमें मामले की तह तक जाने और बदमाशों की खोज में लगी हैं।
खबरें और भी हैं...
लखनऊ: 11वीं के छात्र ने बहन के लिए की 6 लाख रुपये की चोरी
उत्तरप्रदेश, लखनऊ
बहराइच हिंसा: 26 आरोपी गिरफ्तार प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर, बहराइच
शाहजहांपुर: बारिश से हुए नुकसान के आकलन के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने कराई क्रॉप कटिंग
उत्तरप्रदेश, शाहजहांपुर