मेरठ । किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र निवासी एक महिला शिक्षिक की अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर ग्राम प्रधान के पुत्र और उसके साथियों ने तीन साल तक सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित ने मंगलवार को परिजनों के साथ एसएसपी से शिकायत की और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए। एसपी क्राईम डॉक्टर बीपी अशोक ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक युवती मंगलवार को अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। जन सुनवाई कर रहे एसपी क्राइम डॉक्टर बीपी अशोक से गुहार लगाते हुए युवती ने बताया कि वह गांव के एक स्कूल में शिक्षिका थी।
उसने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 में गांव के रहने वाले प्रधान के पुत्र और उसके दो साथियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी के साथ उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए तीन वर्ष तक उसका शोषण करते रहे। आरोपितों की हरकतों से तंग आकर जब उसने विरोध शुरू किया तो उन्होंने उसकी अश्लील वीडियो गांव में वायरल कर दी। पीड़ित का आरोप है कि उसने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन दबंगों के प्रभाव में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
वहीं उसका केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। इतना ही नहीं नियम कायदों को ताक पर रखते हुए थाना पुलिस ने आज तक उसके 164 के बयान दर्ज नहीं कराए। वहीं गांव में खुले घूम रहे आरोपी समझौता न करने पर उसके परिवार के खात्मे की धमकी दे रहे हैं। एसपी क्राइम डॉक्टर बीपी अशोक ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।