सत्येन्द्र जैन की जमानत पर फैसला सुरक्षित, 18 जून को आएगा फैसला

भास्कर ब्यूरो
नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर 18 जून को फैसला आएगा। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट शनिवार को फैसला सुनाएगा कि सत्येंद्र जैन को जमानत मिलेगी या नहीं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि सत्येंद्र जैन निर्दोष है ईडी के पास सत्येन्द्र जैन के खिलाफ ठोस सबूत नहीं मिला है, जिससे कोर्ट उन्हें दोषी करार दे सके। शनिवार को कोर्ट से उन्हें जमानत मिल जाएगी।
मंगलवार की सुबह सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हुई। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से एडिशनल सालिसिटर जनरल एसबी राजू और सत्येंद्र जैन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हरिहरन ने अपना-अपनी पक्ष रखा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया। यह याचिका 9 जून को दी दाखिल की गई थी, लेकिन इस पर सोमवार भी सुनवाई नहीं हो सकी थी। 18 जून को ही पता चलेगा कि सत्येंद्र जैन को जमानत मिलती या नहीं?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें