भाजपा के पास पहुंचा दिल्ली के CM का मेल, लिखा-आगामी चुनाव लड़ने के दे दीजिए’ चंदा 

Image result for भाजपा  के पास पहुंचा AAP का ई-मेल, आगामी चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा 

नयी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव 2019 से पहले AAP पार्टी चंदा इकट्ठा करने की मुहिम में तेज़ी के जुट गई है। मगर इस बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिसने लोगो को हैरानी में डाल दिया है मामला कुछ ऐसा है दिल्ली में  भाजपा के सोशल मीडिया हैंडलर गुरुवार को उस समय हैरान रह गए जब उनके पास आम आदमी पार्टी की ओर से एक ई-मेल प्राप्त हुआ।

इस ई-मेल में AAP पार्टी के नाम का जिक्र है और उसमें लोकसभा चुनावों के लिए अपने चुनाव अभियान को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए दान देने का अनुरोध किया गया है। मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी ने इस ई-मेल का स्क्रीन शॉट उससे शेयर किया है लेकिन इस संबंध में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है क्योंकि उन्होंने फोन और मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया है।

क्या कहा गया है मेल में?

दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा हस्ताक्षरित आप की आधिकारिक ईमेल आईडी से अनुरोध गुरुवार को करीब 1.30 बजे भाजपा मेलबॉक्स में हुआ। मेल में कहा गया है कि, ‘सरकार में तीन साल बाद, हमारे पास एक स्थिति है कि दिल्ली सरकार धन के लिए फ्लश कर रही है लेकिन AAP गरीब है…अगले दो सालों में कई चुनाव आ रहे हैं। हमारे पास पैसा नहीं है। हमें पैसा चाहिए। हमें आपका समर्थन चाहिए।

इस शर्त पर चंदा देने के लिए तैयार हुए मनोज तिवारी

इस शर्त पर चंदा देने के लिए तैयार हुए मनोज तिवारी

‘आप’ ने हाल ही में 2019 के लोकसभा चुनावों लड़ने के लिए फंड जुटाने के ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी की ओर से आए ई-मेल पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि वो आम आदमी पार्टी का अनुरोध स्वीकार करने के लिए राजी भी हो गए लेकिन एक शर्त पर। उन्होंने कहा कि वो अपनी निजी कमाई से 1 लाख रुपए का दान करेंगे वो तब जब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के प्रस्ताव को मंजूरी देने पर सहमत होंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव पिछले तीन साल से दिल्ली सरकार के पास लंबित है।

तिवारी बोले-जनता को ऐसी सजा मत दो इस संबंध में मनोज तिवारी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे वो अपने ट्विटर पर शेयर भी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाली जी तुमको लोग चुने हैं, ऐसी सजा मत दो दिल्ली को, जिस दिल्ली ने 70 में 67 सीट दे दिए, वो मुख्यमंत्री कहता है कि हम दिल्ली को चौथे फेज की मेट्रो नहीं देंगे? भैया तुम्हें चंदा चाहिए ना तो लो तुम चौथा फेज मेट्रो पास करो मैं अपनी गायकी से कमाए पैसों में से 1,11,100 रुपए दूंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें