एसजी पीजीआई की स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में शासनिक सहमति के बाद सात नयी सेवाओं की शुरुआत कर दी गयी है।बुधवार को मरीजों के लिए इन सात नई सुविधाओं का उपमुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और मातृ एवं शिशु कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार ब्रिजेश पाठक द्वारा औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया। उनके साथ चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी शामिल हुए।
एसजी पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन ने अतिथियों का स्वागत किया और इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने सम्मानित अतिथियो को बताया कि संस्थान में लगाई गयी इस दूसरी एमआरआई मशीन की लागत 23.10 करोड़ है और इससे एमआरआई के लिए मरीजों की प्रतीक्षा अवधि कम हो जाएगी। सी टी स्कैनर के उद्घाटन के साथ एसजीपीजीआई में अब पांच सीटी स्कैन मशीनें हो गई हैं और एसजीपीजीआई में आने वाले मरीजों के लिए प्रतीक्षा अवधि शून्य हो जाएगी।
उन्होंने हाई एनर्जी लीनियर एक्सेलेरेटर सुविधा के लिए रेडियोथेरेपी विभाग को बधाई दी। एक रैखिक त्वरक उच्च ऊर्जा गहराई तक प्रवेश करने वाली एक्स-रे और इलेक्ट्रॉन किरणों का उत्पादन करता है, जिनका उपयोग कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है। जब भी विकिरण की आवश्यकता हो, यह एक मशीन विकिरण से लगभग सभी कैंसर का इलाज कर सकती है। उन्होंने बोन माइक्रो आर्किटेक्चर की सुविधा के लिए एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रयासों की भी सराहना की।
इस सुविधा के साथ पीजीआई को ऑस्टियोपोरोसिस और मेटाबोलिक हड्डी रोग के रोगियों के मूल्यांकन के लिए व्यापक सुविधा वाला देश का पहला केंद्र होने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान को जल्द ही गामा नाइफ भी मिल जायेगी। मयंकेश्वर शरण सिंह ने संस्थान के तीव्र गति से विकास की सराहना की और कहा कि यह पीजीआई चंडीगढ़ से भी अधिक तेजी से बढ़ रहा है।
इस अवसर पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संस्थान को शिक्षण, प्रशिक्षण और रोगी देखभाल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मरीजों की संख्या, बेहतर बुनियादी ढांचे, नई सुविधाओं के मामले में पीजीआई में जबरदस्त वृद्धि हुई है और यह विश्व स्तरीय अस्पताल बनने की ओर अग्रसर है, जहां मरीजों की अत्यधिक देखभाल और सहानुभूति के साथ इलाज किया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार एसजीपीजीआई के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। संस्थान के डीन प्रोफेसर शालीन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ।
इन नयी सुविधाओं की हुई शुरुआत –
1.टेस्ला संपूर्ण-शरीर,वाइड-बोर एमआरआई स्कैनर
2.डिजिटल घटाव एंजियोग्राफी
3.संपूर्ण शरीर सीटी स्कैनर
4.सी-आर्म मशीन
5.सीटी सिम्युलेटर- वाइड बोर
6.उच्च ऊर्जा रैखिक त्वरक
7.डीबीटी-सहज राष्ट्रीय सुविधा