
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। तराई क्षेत्र की ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम विकास अधिकारी को गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया है। इसके अलावा विकासखंड ललौड़ी खेड़ा के बीडीओ को विभागीय जांच सौंपी गई है। विकासखंड पूरनपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी धर्मपाल पर पिछले कई माह से ग्राम प्रधान गंभीर आरोप लगाते आ रहे थे। सोमवार को शपथ पत्रों के साथ विकास भवन पहुंचे ग्राम प्रधानों ने पंचायत सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाकर शिकायती पत्र मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को दिए थे।
इसके बाद अधिकारियों ने मंथन के बाद आरोपी को सूचीबद्ध करते हुए ग्राम विकास अधिकारी धर्मपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह ने पंचायत सचिव के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि धर्मपाल पर ग्राम प्रधानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। पूरे मामले की जांच विकासखंड अधिकारी ललौड़ी खेड़ा करेंगे और इस दौरान निलंबित ग्राम विकास अधिकारी को विकासखंड कार्यालय ललौड़ी खेड़ा संबद्ध किया है।