खाटू श्याम संग श्रद्धालुओं ने मनाया फाल्गुनोत्सव, गुलाल से रंगा शहर

  • भव्य निशान यात्रा में उमडी अपार भीड, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। खाटू श्याम जी महाराज के प्रति श्रद्वा एवं भक्ति में लील श्रद्धालुओं की आस्था की मुटठी से आसमान में उड रहे गुलाल से मौसम सतरंगी हो गया। फूलों की बौझार ने जैसे पूरे वातावरण में बाबा की भक्ति के रंग से सराबोर कर उत्साहित कर दिया। हर के हाथ में निशान ध्वज और कंठ पर जयघोष गूंजा तो भक्ति की कर्णप्रिय धुन से सारा शहर चहक उठा।
मौका था रंगभरी एकादशी पर श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा फाल्गुनोत्सव के तहत आयोजित खाटू श्याम जी महाराज के डोला एवं निशान यात्रा के नगर भ्रमण का। शुक्रवार को ढलते सूर्य की लालिमा की रोशनी में जैसे ही मां पथवारी देवी मंदिर से श्री खाटू श्याम महाराज का भव्य डोला ने दर्शन दिए तो चहुंओर उत्साह और उमंग ने भक्ति के रंग में रंग जयघोष का स्वर धारण कर लिया। गगन भेदी जयघोष एवं पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने बाबा के डोला का स्वागत कर अपने शहर एवं घर में आमंत्रित कर पुण्य लाभ लिया। बाबा के डोला के आगे करीब एक हजार श्रद्धालु निशान ध्वज को फहराते हुए बैंड बाजों पर बज रहे कर्णप्रिय भजनों की धुनों पर थिरकते हुए बाबा की भक्ति में लीन थे। हर कोई बाबा के डोला से उत्साहित नजर आया। पदयात्रा भरत मिलाप चैक से सराय, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, थाना रोड, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पुराना जीटी रोड, घंटाघर होते हुए रामनगर स्थित जीतमल बगीची में श्री खाटू श्याम मंदिर पर पहुंची। पदयात्रा का शहर में करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। गुलाल से सभी श्रद्धालुओं को होली के रंग में रंग दिया। इस दौरान कमल किशोर वाष्र्णेय, धर्मवीर अग्रवाल, तरूण सेठ, पूर्व चेयरमैन नरेंद्र गुर्जर, बीपी रूहेला, रामहरी यदुवंशी, ताराचंद एडवेाकेट, अध्यक्ष राहुल मंगला, सोनू मंगला, दिव्याशु गुप्ता, आलोक जैन, मनीष गुप्ता, नरदेव रावत, अंकित अग्रवाल, कुशल जैन, सेम, मयंक ठाकुर, द्वषि मंगला, ऋषि, गौरी अग्रवाल, कशिष मिगलानी, कमल किशोर वाष्र्णेय, विनोद जैन एलआईसी, मनीष अग्रवाल, विजय अग्रवाल, दीपक सोनी, मनोज ठाकुर मौजूद थे।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें