श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर भक्तो ने निकाली भव्य शोभायात्रा

भास्कर समाचार सेवा

इटावा/बकेवर। मोहल्ला सुभाष नगर निवासी प्रमुख व्यवसायी पं0 अबधेश शर्मा द्वारा रविवार से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के आयोजन के अवसर पर बकेवर हाईवे पर स्थित वनखंडेश्वर महादेव से भब्य कलश शोभा यात्रा शुरू होकर सम्पूर्ण नगर भ्रमण करती हुई बकेवर भगवती गेस्ट हाउस कथास्थल पर संपन्न हुई। यह यात्रा गाजे बाजे के साथ भजनों के साथ भ्रमण करती हुई निकाली गयी। जिसमें एक सौ इक्कीस कलश रखकर नगर की महिलाओं ने भाग लिया।
भव्य शोभायात्रा के हवन- पूजन- अर्चना के दौरान, मुख्य कथा व्यास पं0 श्रीशंकर शर्मा का कलश यात्रा में संरक्षक की भूमिका में बेहद प्रमुखता से मौजूद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा इटावा पं0 गोपाल मोहन शर्मा ने पुष्प माला से सम्मान किया। तथा यात्रा कलश- पूजन अर्चन किया।
तत्पश्चात कलश यात्रा प्रारम्भ हुई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल तक पहुची।रास्ते मे भजन कीर्तन के साथ प्रभु के जयकारो के उदघोश ने बातावरण को भक्तिमय बना दिया । कलश यात्रा मे मौजूद सभी नगरवासियों , भक्तजनों ने भगवान के भजनों पर खूब नाचते- गाते हुए सनातन धर्म का गुणगान किया तथा भगवान से नगर की खुशहाली की कामना की।
इस अबसर पर इटावा भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पं0 गोपाल मोहन शर्मा के साथ मौजूद वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 संजय दीक्षित , चैयरमेन विनोद दोहरे, समाजसेवी पं0 दिनेश चतुर्वेदी, पंडित सत्यप्रकाश उपाध्याय, पं0 रामलाल शर्मा, पं कृष्ण लाल शर्मा, पंडित उपेंद्र नारायण पांडेय, पंडित गिरजाशंकर त्रिपाठी , पंडित वैकुंठ पहलवान, पं0 योगेश शर्मा, पंडित प्रदीप चतुर्वेदी, टिल्लू पोरवाल, पत्रकार तरुण त्रिपाठी, सभासद प्रतिनिधि भूरे पोरवाल, सभासद अनिल तिवारी, सभासद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ छात्रसंघ नेता जनता कॉलेज बकेवर पंडित आदित्य मोहन शर्मा, पंडित निक्कू आशीष शर्मा, पंडित छूनू चौधरी, पण्डित श्याम किशोर शर्मा, ठा. जगराम सिंह मन्नू, पंडित रामू शर्मा, सचिन, गुल्लू शर्मा, केशव शर्मा, राहुल शर्मा, निखिल, राधेश्याम शर्मा, जन्नू राजपूत, पंडित अनुज तिवारी, पंडित अंकित शर्मा, राजन शर्मा, गुड्डू ठाकुर, कुअर अर्जुन ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, पंडित रमन चौधरी, जयदीप- संदीप चौधरी, निखिल मिश्रा, पंडित नंदू शर्मा, सहित सैकड़ों गणमान्य जन ने मौजूद रहकर भागवत कलश यात्रा में भृमण किया तथा कथावाचक को पुष्प भेंट कर सम्मान किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें