डीएम ने प्रेक्षकों को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों से कराया अवगत

एटा। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मा0 भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त किए गए प्रेक्षकों के साथ जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जनपद के निर्वाचन में लगे नोडल प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक की। जिलाधिकारी ने प्रेक्षकों को निर्वाचन में लगे सभी अधिकारियों से सामान्य परिचय करवाया, तदोपरान्त जिले के भौगोलिक और राजनैतिक परिदृश्य का सामान्य परिचय प्रेक्षकों के सामने रखा, साथ ही विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में बिन्दुवार प्रेक्षकों को अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद एटा में 103-अलीगंज, 104 एटा, 105 मारहरा, 106 जलेसर सहित कुल चार विधानसभा क्षेत्र अवस्थित है जिसमें कुल 1281191 वोटर है। निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 25 नोडल अधिकारी, 106 प्रभारी अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही सम्पूर्ण जनपद में को 14 जोन, 160 सेक्टर में विभक्त किया गया है। जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु 24 एफएसटी टीमें, 12 एसएसटी टीमें, 08 वीएसटी टीमें, 04 वीवीटी टीम, 04 एकाउंट टीमें कार्यरत हैं। जनपद में 1663 बूथ हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत हम मतदाताओं को लगातार जागरूक बनाने का काम कर रहे है, इसी जागरूकता का परिणाम है कि अन्य वर्षाे के मुकाबले इस वर्ष मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। हमारा यह प्रयास है कि बूथ इतने अच्छे बनाये जाये की वहां आसानी से लोग पहुंच सके और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। एसएसपी उदय शंकर सिंह ने कहा कि विधान सभा चुनाव को शान्ति पूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए हम लगातार जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे है, साथ ही आसमाजिक तत्वों पर हमारी नजर लगातार बनी हुई है, हम संवेदनशील बूथों पर भी निगरानी लगतार बनाये हुए है। प्रेक्षकगणों ने जनपद में मा0 आयोग की मंशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु सभी को सौंपे दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ अनुपालन कराया जाए, साथ ही निष्पक्ष रूप से कार्यवाही अमल में लाई जाए। जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में प्रेक्षक महोदय को आश्वत किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा तथा मा0 आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। बैठक में प्रेक्षक एटा सदर विधानसभा राजेन्द्र रतनू, प्रेक्षक अलीगंज अमरपाल सिंह, प्रेक्षक जलेसर जयन्त कुमार एकट, प्रेक्षक मारहरा आर0 वैंकटेश, प्रेक्षक पुलिस सुदीप्त दास, प्रेक्षक व्यय अंकुर कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार सिंह, एडीएम आलोक कुमार, समस्त रिटर्निंग ऑफीसर, समस्त क्षेत्राधिकारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन