डीएम ने दिया मंत्र “हारेगा टीबी-जीतेगा खीरी 

कलेक्ट्रेट में हुआ भव्य कार्यक्रम, अफसरों के साथ आमजन ने भी लिया टीवी से मुक्ति का संकल्प
ग्रसित बच्चों को ले गोद, दिलाए टीबी से मुक्ति : अल्पना

लखीमपुर खीरी  विश्व क्षय रोग दिवस पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत भव्य कार्यक्रम व कार्यशाला हुई। राजधानी लखनऊ में उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह ने मिलकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर ने कार्यक्रम की आवश्यकता, प्रासंगिकता बताते हुए कार्यशाला का उद्देश्य टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य एवं क्षय रोग का वर्तमान परिदृश्य पर अपने विचार रखे। 
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह ने लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उन्हें इससे मुक्ति दिलाएं। अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करें।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार पूरे भारत को 2025 तक टीवी उन्मूलन क न केवल लक्ष्य रखा है बल्कि उसके लिए सतत एवं व्यापक स्तर पर प्रयास जारी है। टीवी की आधुनिक जांच उपचार अहर्ता प्राप्त चिकित्सकों की देखरेख में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क कराए। निक्षय पोषण योजना के तहत समस्त चिन्हित एवं उपचारित क्षय रोगियों को ₹500 न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रति माह का भुगतान डीबीटी के जरिए अपने खाते में किया जाएगा। समाज के कमजोर व वंचित तबके ऐसे बच्चे जो टीबी रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनकी मदद करे। डीएम ने अपील की कि चिन्हित बच्चों को गोद लेने के लिए लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करें। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने क्षय मुक्त अभियान का डिस्टिक लेवल एक्शन प्लान पर न केवल चर्चा की बल्कि जनपद से इसके उन्मूलन पर और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता बताइ।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 02 हफ्ते से लगातार खांसी, बुखार, रात में पसीना आना, भूख न लगना, वजन में लगातार गिरावट टीबी के लक्षण बताएं। उन्होंने टीबी रोग के वर्गीकरण एवं उनके इलाज के गहन एवं सतत चरणों की जानकारी दी। क्षय रोग प्रसार पर रोक के जरिए समाज को संक्रमण के भय से बचाना होगा। रोग मुक्त करने का एकमात्र साधन रोगी की सेवा है। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह, एसीएमओ डॉ अश्विनी एके आदिम, वीसी पंत, सीएमएस डॉ मदनलाल, डॉ ज्योति मेहरोत्रा, डीपीएम अनिल यादव सहित कई सीएचसी एमआईसी मौजूद रहे।
*बच्चों को टीबी से मुक्ति दिलाने को उठे हाथ, ग्रसित बच्चों को अफसरों व समाजसेवियों ने लिया गोद*
*डीएम व आकांक्षा अध्यक्ष ने एक-एक बच्चे को लिया गोद, हुई शुरुआत*कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह ने मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी के 17 वर्षीय आशीष जिनका 04 माह से मेडिसिन कोर्स चल रहा को गोद लिया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मोहल्ले नौरंगाबाद की 11 वर्षीय उनेश को गोद लिया। वहीं सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर ने हिदायत नगर निवासी 14 वर्षीय शमीम बानो को गोद लिया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन नरेंद्र सिंह ने भी एक बच्चे को गोद लिया। क्षत्राणी सभा एवं आईएमए के चेयरमैन ने भी 10-10 बच्चों को गोद लेकर टीबी मुक्ति अभियान से जुड़े।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें