
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंे उद्योग बंधुओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियांें की समस्याओं को सुुन सम्बन्धित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिये।
बैठक में इण्डस्ट्रीज ऑनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड पर चार माह व्यतीत होने के पश्चात भी स्वीकृत की गयी छः नग हाई मास्ट लाइट स्थापित नहीं की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी ने आर.एम. यूपीसीडा विनोद कुमार को अगली बैठक तक लाइटें लगाये जाने के लिये निर्देशित किया। साथ ही एक्सईएन विद्युत को औद्योगिक क्षेत्र में मेडीकल कालेज से यूपीसीडा के विद्युत उपकेन्द्र तक स्थापित 33 केवीए की लाइन को जल्द से जल्द चालू किये जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान शिकोहाबाद व टूंडला उद्यमियांे ने औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत कटौती की समस्या को उठाया। जिस पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत शिकोहाबाद व टूंडला को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र में निर्धारित मानक के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराऐं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अगली बैठक से पूर्व इन सभी शिकायतों का निस्तारण कर अगली बैठक में अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण, एलडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, एक्सईएन विद्युत, इंद्रप्रस्थम सोसाइटी के सह सचिव हरीबाबू शंखवार, पकंज कुमार गोला आदि उपस्थित रहे।