बाजपुर में डॉ. पांडे को मिला राष्ट्र गौरव सम्मान

बाजपुर। उच्च शिक्षा, शोध एवं उत्कृष्ट लेखन में विगत 10 वर्षों के विशेष योगदान के लिए उज्जैन स्थित कालिदास एकेडमी में डॉ. संदीप कुमार पांडेय को राष्ट्र गौरव सम्मान देकर नवाजा गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो. सीजे मेनन, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे एवं कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने उन्हें राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. राव ने सभागार में उपस्थित देश विदेश से आए हुए विद्वतजनों को बताया कि डॉ. पांडे ने अत्यंत  अल्प अवधि  में कला एवं मानविकी के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है।

उनके उत्कृष्ट कार्यों से संपूर्ण शिक्षा जगत गौरवान्वित एवं  साहित्य समृद्ध हो रहा है। डॉ. पांडे ने लगभग 60 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय संगोष्ठी में सहभागिता कर उत्कृष्ट शोधपत्रों का वाचन किया एवं चार दर्जन से अधिक अंतर्राष्ट्रीय शोधपत्र प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही साथ 200 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय  वेबीनार में प्रतिभाग कर चुके हैं। डॉ. पाण्डे के कुशल दिशा निर्देशन में 10 विद्यार्थियों ने एमफिल की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। वर्तमान में डॉ. पाण्डे एस.आई.आई. कॉलेज उत्तराखंड में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें