प्रशासन की उदासीनता से नगर के अवैध होटलों में फल फूल रहा जिस्मफरोशी का कारोबार

लगातार की जा रही शिकायतो के बावजूद कार्यवाही करने में प्रशासन दिख रहा असमर्थ

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। नगर में बिना मानकों के संचालित हो रहे अवैध होटलों में जिस्मफरोशी का कारोबार स्थानीय प्रशासन की सुस्ती और उदासीनता के कारण खूब फल फूल रहा है। बता दे नगर में ना कोई पिकनिक स्पॉट है ना ही यहां टूरिस्ट आते जाते हैं फिर भी हाईवे पर अवैध होटलों की बाढ़ आई हुई है जिनके पास ना कोई वैध लाइसेंस है ना ही किसी नियम पालन करने की कोई बाध्यता सिर्फ जिस्म फरोशी के धंधे को चलाने के लिए यह अवैध होटल संचालित हो रहे हैं। जहां यह अवैध होटल संचालक घंटे के हिसाब से 1000 से 1200 वसूल कर किसी को भी रूम उपलब्ध करा देते हैं जिससे नगर का वातावरण तो दूषित हो ही रहा है सरकार की भी टैक्स चोरी की जा रही है बिना मानकों के चल रहे इन अवैध होटलों के खिलाफ कार्रवाई करने को संपूर्ण समाधान दिवस में भाजपा एससी मोर्चा के पदाधिकारी रामतीर्थ चक द्वारा लिखित शिकायत दी गई वही हिंदू महासंघ पदाधिकारियों ने भी लिखित शिकायत एसडीएम टूंडला को दी मगर इन होटलों पर कार्यवाही नहीं हुई। शनिवार को थाना टूंडला में आयोजित थाना समाधान दिवस में भाजपा नेताओं ने डीएम एसएसपी से फिर शिकायत की इन अवैध होटलों पर कार्रवाई करने को वही न्यूज़ पेपरों में आए दिन खबरें प्रकाशित हो रही हैं इन अवैध होटलों की मगर स्थानीय प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंग रही जिससे इन अवैध होटल संचालकों का जिस्मफरोशी का धंधा खूब फल-फूल रहा है। नगर के संभ्रांत लोग भी प्रशासन की उदासीनता के चलते असमंजस में है कि एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार गलत कार्य करने और कराने वालो पर कार्यवाही की बात करती है और कार्यवाही कराई भी जा रही है मगर टूंडला में आखिर इन अवैध होटलों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही क्या कारण है जो प्रशासन इन अवैद्य होटलों पर कार्यवाही करने में ढिलाई बरते हुए हैं। कहीं न कहीं यह एक बड़ा प्रश्न है।

खबरें और भी हैं...