शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने लखनऊ में बनाया कंट्रोल रूम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों के लिए मतदान जारी है । शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग मुस्तैदी से जुटा है। लखनऊ में इसके लिए बाकायदा एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिसमें आने वाली शिकायतों पर फौरन कार्रवाई हो रही है।

इसके अलावा करीब 13 हजार मतदान केंद्रों में वेब कैमरे से लाइव देखा जा रहा है। लाइव वेब कास्टिंग के अलावा मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। रिकॉर्डिंग की एक डीवीडी तैयार होगी जो रिकॉर्ड में रखी जाएगी और मतदान प्रक्रिया को लेकर किसी तरह की शिकायत मिलने पर इससे मदद ली जाएगी।

13 हजार बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था

अपर चुनाव अधिकारी ब्रह्म देव राम त्रिपाठी ने बताया की चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। कही सो कई बड़ी शिकायत नही आई है। मशीनों की खराबी की जो सूचना मिल रही है, उसके आधार पर उसे सही कराया जा रहा है। जहां से भी कोई शिकायत आ रही है, वहां तुरंत कार्रवाई हो रही है। सोशल मीडिया, टीवी या फिर किसी भी माध्यम से जानकारी मिल रही है, उस पर एक्शन हो रहा है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 13 हजार से अधिक बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था कराई गई है। बहुत सारे बूथों पर माइक्रो-ऑब्जर्वर और वीडियो ग्राफी कराई जा रही है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए चौक-चौबंद सुरक्षा की गई है। यूपी पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की भी अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं। पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर। 15 कंपनियां स्ट्रॉन्ग रूम सिक्योरिटी पर और 5 कंपनियां ईवीएम सिक्योरिटी पर, जबकि 66 कंपनियां लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात रहेंगी। इसके अलावा यूपी पुलिस की ओर से PAC की 27 कंपनियां पहले चरण में तैनात की गई हैं। पुलिस के 9464 इंस्पेक्टर और एसआई रैंक अधिकारी, 59030 कॉन्स्टेबल, 48,136 होमगार्ड , 505 पीआरडी जवान और 6061 गांवों के चौकीदार को पहले चरण की चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें