दुर्गंध और गंदगी से अटा पड़ा बिजली विभाग का शौचालय

स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे बेसुध अधिकारी

भास्कर समाचार सेवा

बुलन्दशहर। विद्युत विभाग के बड़े बड़े अफसर जनपद के जिस दफ्तर में बैठते हैं वहां आम आदमी के पानी पीने के नल से लेकर शौचालय तक गंदगी से अटे पड़े हैं। इन स्थानों से उठती दुर्गंध किसी भी अच्छे भले इंसान की सेहत बिगाड़ने के लिए काफी है। वहीं यहां दफ्तरों में बैठने वाले अधिकारी बेसुध बने अपनी नौकरी का समय पूरा कर रहे हैं। सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंचे भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह भी शौच लगने पर शौंचालय की ओर गए तो इस दुर्गंध और गंदगी को देखकर बिना शौच किये ही वापस आ गए।
करोड़ों रुपये खर्च कर जगह जगह सुलभ शौचालय बनवा रही है। सड़क किनारों से लेकर सरकारी दफ्तरों तक में सरकार शौचालय बनवा कर खुले में शौच न करने के लिये आमजन को प्रेरित भी कर रही है। वहीं बुलन्दशहर का विद्युत मुख्यालय में बने शौचालय इसकी विपरीत ही दास्तां बयान कर रहे हैं। फिलहाल इस दूषित शौचालय की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो के बाद विभाग के अधिकारी मेंटिनेंस डिपार्टमेंट के सिर ठीकरा फोड़ रहे हैं। वहीं भाकियू नेता ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह ने विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि अपने दफ्तर में बैठकर अधिकारी आमजन की किसी समस्या की ओर ध्यान ही नहीं देना चाहते। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को ऐसे ही अधिकारी पलीता लगा रहे हैं।

वर्जन
शौचालयों की साफ सफाई के लिए मेंटिनेंस डिपार्टमेंट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शौचालय गंदे होने की जानकारी मिली है, मेंटिनेंस डिपार्टमेंट के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
गिरीश चन्द मिश्र, एसई, विद्युत विभाग बुलन्दशहर।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें