दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक जख्मी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भी अपराधियों के हौसले बुलंद है. बात-बात में फायरिंग की घटनाएं आम हो गई है. ताजा मामला दिल्ली के पॉश इलाका सीआर पार्क से सामने आया है. जहां शुक्रवार सुबह-सुबह बदमाशों और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गया. इस घटना में दोनों ओर से गोलीबारी हुई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बदमाश जख्मी हुआ है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को मिली थी कुछ बदमाशों के जमावड़े की सूचना

जानकारी के अनुसार साउथ ईस्ट दिल्ली में स्थित चित्तरंजन पार्क (सीआर पार्क) में कुछ बदमाशों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसी दौरान अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने गोलीबारी की. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों ने भी गोलियां चलाई. इसी दौरान एक बदमाश को गोली लगी. बदमाश को पैर में गोली लगी है. गोली लगने के बाद जख्मी हालत में उसे पुलिस ने पकड़ कर इलाज के लिए भर्ती कराया है।

सीआर पार्क में मुठभेड़

बताते चले कि जिस सीआर पार्क में मुठभेड़ हुआ उसकी गिनती दिल्ली के पॉश इलाकों में की जाती है. चित्तरंजन पार्क को लेकर इस इलाके का नाम सीआर पार्क पड़ा है. यहां बंगाली मूल के लोगों की संख्या अधिक है. जो ज्यादातर मछली और मिठाई के कारोबार में शामिल है. सीआर पार्क में हुई गोलीबारी के बाद स्थानीय पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए है. फिलहाल घायल होने वाले बदमाश की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें