नयी दिल्ली . अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर घरेलू स्तर पर नजर आने लगा है। तीन दिन तक टिके रहने के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में देश भर में 28 से 42 पैसे का उछाल आया। दिल्ली में पेट्रोल 68.88 रुपये और डीजल 62.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल का दाम 37 पैसे बढ़कर 74.53 रुपये और डीजल 31 पैसे की वृद्धि से 65.43 पैसे प्रति लीटर हो गया। कोलकाता में दाम क्रमशः 71.01 रुपये 64.30 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। चेन्नई में कीमत क्रमशः 71.47 और 66.01 रुपये प्रति लीटर रहे। गुरुग्राम में पेट्रोल 70.12 रुपये और डीजल 62.79 रुपये प्रति लीटर रहे। नोएडा में दाम क्रमशः 69.79 रुपये और 62.18 रुपये प्रति लीटर रहे।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 68.88 रुपए, 71.01 रुपए, 74.53 रुपए और 71.47 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 62.53 रुपए, 64.30 रुपए, 65.43 रुपए और 66.01 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।