हल चलाते किसान को खेत में मिला गहनों से भरा मटका, जब हकीकत पता चली तो आसू न रुके

 

एक समय था जब भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था लेकिन अंग्रेजो ने हमारे देश से सब कुछ लूट लिया और लूट कर साथ ले गए! हमारे देश को किसानो का देश भी कहा जाता है! यहाँ किसान दिन रात मेहनत करके फसले उगाता है तब जाकर हमें खाने को अन्न नसीब होता है!

आज हम आपको एक ऐसे किसान की कहानी बताने जा रहे है जिसे धरती के अंदर से जुताई करते समय गहनों से भरा मटका मिला लेकिन जब उस मटके की सच्चाई किसान को पता चली तब उसके होश ही उड़ गए!

भटगांव निवासी सुखदेव जो कि एक किसान है को अपने खेत में जुताई करते समय एक गहनों से भरा मटका मिला तो उस किसान के होश उड़ गए लेकिन जब इस बात की जानकारी गाँव के दूसरे लोगो को पता चली तब उन्होने इसकी खबर पुलिस वालो को दे दी!

लेकिन मौके पर जब पुलिस वहां पहुंची तब गाँव वालो और पुलिस के बीच बहस होने लगी पुलिस के अनुसार वह सरकारी संपत्ति है लेकिन गाँव वालो के अनुसार यह मटका और गहने किसान के होने चाहिए! क्यों कि यह किसान के खेत में मिला है! आखिर क्यों पुलिस वाले इसे सरकारी सम्पति बता रहे है जब इस बात की जानकारी तहसीलदार तक पहुंची और वह मौके पर पहुँच गए!

और उन्होंने जौहरी को बुलवाया और उनसे यह पता लगाने के लिए कहा कि यह असली है या नकली,जब जौहरी ने इन गहनों की जांच की तब उसने बताया कि मटके से मिली सोने की चीजे नकली है! पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि किसी व्यक्ति ने खेत पर कब्ज़ा करने के उद्देश्य से ही यह किया है!  अभी तक लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि वह मटका और जेवरात किसान को सरकार देगी या उससे ले लेगी!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन