फतेहपुर : मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत 238 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

दैनिक भास्कर ब्यूरो

तेहपुर । जिले के सभी विकास खंडों, नगर पालिका व नगर पंचायत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में 232 जोड़ो का विवाह एवं 03 जोड़े का निकाह सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह में जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद एवं वैवाहिक सामग्री का वितरण किया गया, प्रत्येक जोड़े को उपहार के रूप में चांदी बिछिया, पायल, कुकर, डिनर सेट, वर बधू को वस्त्र, मोबाइल सेट वितरित किये गए।

ज्ञात हो कि यह योजना उन परिवारों के लिए है जो परिवार बेहद ही गरीब हैं और अपनी बेटियों की शादी का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं वैसे गरीब परिवारों के शादी कर खर्च सरकार वहन कर रही है इसी के तहत इसे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का नाम दिया गया है।

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ो को दिया आशीर्वाद

बता दें कि विकास खंड हसवा से सम्बंधित 16 जोड़ो, भिटौरा से 25, तेलियानी के 15 एवं नगर पालिका परिषद फतेहपुर में 12 कुल 70 जोड़ो का विवाह विकास खंड भिटौरा परिसर में ब्लाक प्रमुख हसवा विकास पासवान, भिटौरा अमित तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शालिनी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इसी क्रम में विकास खंड हथगाम के 16, ऐराया के 17 कुल 33 जोड़ो का विवाह/निकाह विकास खण्ड ऐराया परिसर में विधायक हुसेनगंज ऊषा मौर्या, अनुज प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख ऐराया, क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक खागा, खण्ड विकास अधिकारी ऐराया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इसी क्रम में विकास खंड मलवां के 15, खजुहा के 15 एवं नगर पालिका परिषद बिन्दकी के 02 कुल 32 जोड़ो का विवाह/निकाह विकास खंड परिसर मलवां में विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह, शशी सिंह ब्लाक प्रमुख मलवा, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, खण्ड विकास अधिकारी खजुहा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इसी क्रम में विकास खंड विजयीपुर के 17, धाता के 15 एवं नगर पंचायत खागा के 04 कुल 36 जोड़ो का विवाह/निकाह विकास खंड विजयीपुर परिसर में अध्यक्ष जिला पंचायत अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, नेहा ब्लाक प्रमुख विजयीपुर, गीता सिंह चेयरमैन नगर पंचायत खागा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी धाता विजयीपुर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इसी क्रम में विकास खंड असोथर के 12, बहुआ के 17, नगर पंचायत असोथर के 5 कुल 34 जोड़ो का विवाह/निकाह जनता इण्टर कालेज गाजीपुर बहुआ में विकास गुप्ता विधायक अयाहशाह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उपायुक्त स्वरोजगार , उपायुक्त मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी बहुआ, सहायक विकास अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इसी क्रम में विकास खंड अमौली के 15, देवमयी के15 कुल 30 विवाह/निकाह वृन्दावन गार्डेन अमौली में विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, सुशीला सिंह ब्लाक प्रमुख अमौली, उपजिलाधिकारी बिन्दकी, उप निदेशक कृषि, खण्ड विकास अधिकारी अमौली, देवमयी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें