फतेहपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा में 64 हजार की टप्पेबाजी, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा में दो शातिरों ने एक किसान के साथ टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया। टप्पेबाजी की घटना के बाद जब पीड़ित कोतवाली गया तो वहां आबूनगर चौकी इंचार्ज ने बिना जांच किये उसे ही झूठा बताकर डांटा फटकारा।

केसीसी का लोन जमा करने गया किसान

आपको बता दे कि सोमवार को सुबेदार का पुरवा निवासी उमेश कुमार केसीसी का लोन जमा करने बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में गया था। पीड़ित के अनुसार समीप खड़े दो टप्पेबाजों ने उसे कुछ सुंघा दिया जिसके बाद वह उसको लेकर बाहर चले। पीड़ित के अनुसार उसको बगल की गली में ले जाकर मारा पीटा और उससे 64 हजार रुपये नकदी छीन लिया। इस बाबत कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि छिनैती जैसी कोई घटना नही हुई है बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज