फतेहपुर : अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, फिर भी दो दिन से नहीं हुई रजिस्ट्री

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के निर्देश पर जनपद के वकील लगातार हड़ताल पर हैं। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ो अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। वहींं तहसील बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने भी 13 व 14 सितंबर को कोई भी दस्तावेज पंजीकृत नहीं किया। हड़ताल की सफलता में दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प वेंडर्स ने भी पूर्ण रूप से सहयोग किया।

हड़ताल की वजह से बेपटरी हो रही ब्यवस्था

इस अवसर पर समस्त अधिवक्ता गणों ने नारेबाजी करते हुए सब रजिस्ट्रार पुरानी तहसील अरुण प्रभाकर मनोज तिवारी को ज्ञापन दिया। अधिवक्ता गणों ने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का निर्देश रहेगा तब तक अधिवक्ता गण कार्य से विरत रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता केबी सिंह, देवेश त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विजय शंकर, कमल मिश्रा, महेश द्विवेदी, सुनील कुमार सिंह, सावन श्रीवास्तव, मनीष त्रिपाठी, स्वतंत्र सिंह यादव, सनत श्रीवास्तव, रामेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें