फतेहपुर : एक पक्ष को थाने में बैठाकर पुलिस ने करवा दिया जबरन निर्माण !

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव क्षेत्र में माफियाओं के इशारे पर पीड़ितों पर उल्टा कार्रवाई करना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। दरअसल थाना क्षेत्र के जैतपुर ओनहा के रहने वाले दुर्गाप्रसाद पुत्र बंशीलाल की बेशकीमती जमीन गांव किनारे सड़क पर स्थित है जिसमें उसके परिवारिक रमाशंकर, भानुप्रताप आदि बिना बंटवारे के जमीन पर जबरन कब्जा किए हैं। खास बात यह है कि पीड़ित दुर्गाप्रसाद बीते बीस दिन से राजस्व व पुलिस अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहा है लेकिन न्याय मिलना तो नसीब नही हुआ बल्कि उसके परिवार पर खुन्नस खाए प्रभारी ने उल्टा ही मुकदमा दर्ज कर दिया।

सुबह रमाशंकर जबरन निर्माण करवा रहा है। पीड़ित दुर्गाप्रसाद के छोटे भाई ने मना किया तो रमाशंकर के परिवार के लोग मिलकर जमकर मारपीट करने लगे। हालांकि बीच बचाव में दूसरे पक्ष को भी चोट लगी है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है लेकिन पुलिस, विपक्षी की तहरीर पर उल्टा पीड़ित व उसके भाइयों पर ही कार्रवाई कर रही है।

पीड़ित दुर्गाप्रसाद ने बताया कि उसकी तहरीर पर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और उल्टा उसे और उसके भाई को रात भर थाने में बिठाए रही उधर विपक्षी का निर्माण कार्य रात भर चलता रहा। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि दोनो पक्षो से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें