
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लेखपाल के साथ मिलकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करने दे रहा है विरोध करने पर गाली गलौज करता है।
ललौली थाना क्षेत्र के मेवली गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ितों का आरोप है कि उनकी कृषि भूमि पर प्रधान प्रतिनिधि प्रेमप्रकाश द्वारा जबरन कब्जा लिया गया है वह पानी की टंकी के लिए बोरिंग करा रहा है। पीड़ित जब नाप के बाद मिली जमीन पर मकान का निर्माण कार्य कराने गया तो प्रधान प्रतिनिधि ने गुंडई के बल पर निर्माण करने से रोक दिया और विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की दी। लोगो ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।