फतेहपुर : घर मे घुसकर नवविवाहिता को मनचले ने पीटा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अमौली/फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बबई गांव में ससुराल से मायके आई नवविवाहिता को गांव के ही मनचले युवक ने घर के अंदर बंद कर गाली गलौज करते हुए जमकर पीटा। महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। बताते हैं कि नव विवाहिता सुबह मंदिर से पूजा कर घर आ रही थी तभी मोहल्ले का एक युवक उसका हाथ पकड़कर जबरन घर के अंदर ले गया और गाली गलौज करते हुए पिटाई कर दी।

वहीं शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अराजकतत्व को पकड़ने की कोशिश की। तो घर से फरार हो गया। पुलिस ने लड़के की मां को थाने ले जाकर पूछताछ की है। थानाध्यक्ष किशन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है एनसीआर दर्ज कर ली गई है युवक की तलाश की जा रही है।

Back to top button