फतेहपुर : शिलान्यास के बाद भी निर्माण कार्य को तरस रही छह माह से सड़क

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बकेवर से देवमई मुख्यालय को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य जिम्मेदारों की बेपरवाही की वजह से अधर में लटका हुआ है । जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल द्वारा दिसम्बर माह में शिलान्यास करने के बावजूद ब्लाक मुख्यालय को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पिछले करीब छह माह से अधूरा पड़ा है जिसमे बच्चों को स्कूल व राहगीरों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिलान्यास के बाद सड़क को महज गिट्टियां डालकर छोड़ दिया गया है। उपरोक्त मार्ग ब्लाक मुख्यालय सहित बकेवर थाना को भी जोड़ता है ।

ठेकेदार से विभाग भी परेशान

रोजाना मार्ग से हजारों लोगों का आवागमन होता है। सड़क में गिट्टी पड़ी होने के कारण राहगीर आए दिन गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। आपातकाल में एम्बुलेंस को निकलने में घंटो का सफर तय करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण ठेकेदार कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण शिवम, शिवा, अमर, संजय, गौरव का कहना है कि इस सड़क में इतने गड्ढे है कि आये दिन लोग चुटहिल होते हैं। इस बाबत जेई सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मैं कई बार ठेकेदार को बुला चुका हूँ 15 मई तक आने के लिए लिये कहा है।

गड्डों में फंस रहे वाहन, चुटहिल हो रहे राहगीर

पैसा भी आ चुका है। शायद ठेकेदार को कई कॉन्टैक्ट मिलने के कारण कार्य करने में आना कानी कर रहे हैं। यदि ठेकेदार नहीं आ रहे हैं तो किसी अन्य ठेकेदार के नाम टेंडर कर एक माह के अन्दर अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा। लगभग 6 किलोमीटर ही सड़क का निर्माण कार्य शेष है जिसका कार्य पूरा कराने के लिये प्रयास किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें