फतेहपुर: अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने कसे थानाध्यक्षो के पेंच

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में रिज़र्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में सभी क्षेत्राधिकारियो, थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने अवैध शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने महिला सम्बन्धित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सशक्त आदेश व निर्देश दिये।

उन्होंने थानाध्यक्षो को अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने आदि की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। एसपी ने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देशित किया। सभी थानों पर जनसुनवाई हेतु एक जनसुनवाई अधिकारी नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया।

सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं रात्रि गस्त बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने थानावार टॉप-10 अपराधियों, जेल से रिहा हुए अपराधियों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों को तैयार करने, प्राप्त प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु कहा गया। एसपी द्वारा थानाध्यक्षो को साइबर हेल्प डेस्क पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध, समस्त क्षेत्राधिकारीगण के अतिरिक्त थानाध्यक्ष व समस्त शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें