फतेहपुर : सड़क हादसों में कई लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बदले का पुरवा गांव निवासी शत्रुघन की 50 वर्षीय पत्नी मंजू देवी व उसका 20 वर्षीय पुत्र धीरेन्द्र दोनों बाइक से रिश्तेदारी में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए खागा कोतवाली क्षेत्र जा रहे थे। जब वह बभनपुरवा गांव के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से दोनों की भिड़ंत हो गई। बाइकों की भिड़ंत में मां-बेटे दोनों घायल हो गए। जिनकी सूचना स्थानियों ने सरकारी एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल मां बेटे को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।

इसी क्रम में सदर कोतवाली क्षेत्र के कसेरुवा गांव निवासी रमेश की 55 वर्षीय पत्नी सुमेर कली किसी काम से भिटौरा रोड गई थी। तभी अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे महिला रोड पर गिरकर घायल हो गई। महिला के घायल होने की सूचना ग्रामीणों ने महिला के परिजनों को दिया तो परिजन महिला को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। इसी तरह असोथर थाना क्षेत्र के बुधरामऊ गांव निवासी टेनी की सात वर्षीय पुत्री को चचेरा भाई मनोज अपनी बाइक पर बैठा कर बच्ची को घुमा रहा था। तभी बच्ची बाइक से गिरकर घायल हो गई।

परिजन तुरन्त बच्ची को इलाज के लिए असोथर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद चोट गम्भीर देख सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बच्ची को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय युवक घायल हो गया जो अचेतावस्था में था। स्थानियों ने उसको इलाज के लिए नज़दीकी बिंदकी सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसको सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अज्ञात युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें