फतेहपुर : गुरवल खदान पर खनिज और राजस्व टीम ने की छापेमारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । किशनपुर खागा तहसील क्षेत्र की गुरवल खदान में अवैध खनन पर पूर्व में कार्रवाई हो चुकी है वहीं गाजीपुर खदान पर पूर्व से ही पट्टा क्षेत्र से हटकर अवैध खनन करने के आरोप लगते रहे हैं। बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई उक्त पट्टेधारकों पर नहीं हो सकी। कमिश्नर और आईजी के छापे के बाद अनियमितताओं की पोल खुली तो कार्रवाई होना प्रारम्भ हो गई। किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित हो रही गुरुवल मोरम खदान का निरीक्षण करने के लिए शनिवार की दोपहर अधिकारियों के आने की सूचना मिलते ही माफियाओं में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची टीम ने खनन क्षेत्र व खदान में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का भी निरीक्षण किया कुछ देर बाद टीम बैरंग वापस लौट गई।

पैमाइश कर की अवैध खनन की जांच

शनिवार की सुबह अधिकारियों के आने से पहले ही खनन माफियाओं को उच्चाधिकारियों की आने की सूचना मिल गई थी जिससे खनन माफिया सतर्क हो गए और आनन फानन में सभी ओवरलोड वाहनों व मोरम खदान में खनन के लिए लगाई गई बड़ी बूम वाली पोकलैंड मशीनों को वहां से हटा दिया गया। मोरम खदान में लोडिंग भी पूरी तरीके से बंद करवा दी गई साथ ही जलधारा से बालू निकाली की जगह पर बने बड़े बड़े गड्ढो की भी आनन फानन में पुरवा दिया गया। दोपहर को खनिज व राजस्व टीम का काफिला मोरम खदान पहुंचा। एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य, सीओ दिनेश चंद्र मिश्र, खनिज अधिकारी राज रंजन ने खनन क्षेत्र व खदान में लगाए गए कैमरो का निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारियों ने पिछले दिनों हुए अवैध खनन को भी देखा जिसमें पूर्व में कार्यवाही होने की बात कही गई। ज्ञात हो कि सीएम योगी के कड़े रुख के बाद अधिकारियों ने हाल ही में कौहन मोरम खदान मे छापेमारी के दौरान कार्यवाही की थी बावजूद इसके खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं वह अवैध खनन व परिवहन से बाज नहीं आ रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें