फ़तेहपुर : संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने दिलाई मौलिक कर्तव्यों की शपथ

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । संविधान दिवस के अवसर पर रविवार को एसपी उदय शंकर सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किये गये शपथ समारोह के माध्यम से  पुलिसकर्मियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ाते हुए मौलिक कर्तब्यों से सम्बंधित शपथ दिलाई।

इसके उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसमे एसपी श्री सिंह ने पुलिस कर्मियों को संविधान की महत्वा को समझाते हुए भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए संविधान निर्माता बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर के योगदान एवं उनकी भूमिका को भी सराहा। उन्होंने भारतीय संविधान रचयिता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के त्याग एवं परित्याग के साथ उनके जीवन काल मे भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इसके पश्चात एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने भारतीय संविधान को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर एसपी उदय शंकर सिंह एएसपी विजय शंकर मिश्रा, सीओ सिटी, सीओ खागा, बिन्दकी, जाफरगंज, थरियांव समेत पुलिस लाइन कार्यालय में तैनात समस्त महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें