फतेहपुर : छात्रवृत्ति कार्यक्रम आयोजित कर 400 बच्चों को बांटे लाखो के पुरस्कार

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । हर गरीब होनहार बच्चें को सामान शिक्षा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल मलवां में जोश छात्रवृत्ति पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिससे पैसा के अभाव से हुनरबन्द बच्चों का हुनर दब न जाय । इसी के तहत सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल द्वारा कक्षा छठवीं और नवीं के छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन कराया गया। जिसमे जयपुरिया स्कूल के अलावा शहर के विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता को दो चरणों में आयोजित कराई गयीं।

लैपटॉप, स्मार्टफोन व प्रशस्ति पत्र देकर किया विजेताओं को सम्मानित

जहां पहले चरण में पंद्रह सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 1000 बच्चों का चयन दूसरे चरण के लिए हुआ। वही दूसरे चरण की प्रतियोगिता का आयोजन 20 फरवरी को हुआ जिसमें बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और 400 बच्चों का चयन छात्रवृत्ति पुरस्कार के लिए हुआ। जयपुरिया स्कूल परिसर में मेधावियों को 15 लाख के पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें लैपटॉप, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच समेत कई तरह के सामान के साथ प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया ।

कक्षा छठवीं के सक्षम यादव और कक्षा नवीं की जुनैरा फातिमा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा छठवीं से ध्रुव शंकर दूसरे स्थान पर, शिवानी पाल तीसरे स्थान पर तथा कक्षा नवी से हर्षित हरेंद्र दूसरे एवं हर्षित गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस निधि बंसल ने बच्चों को निरंतर मेहनत करके अपने सपने को साकार कर देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं स्कूल प्रशासन द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कराने को सराहनीय बताया।

स्कूल प्रबंधक रंजना सिंह ने कहा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए संस्था हर संभव प्रयास करेगी और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए हम समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कराते रहते हैं और आगे भविष्य में भी कराते रहेंगे। कार्यक्रम के इस मौके पर प्रधानाचार्य शिबू मैथ्यू, उर्वशी पांडे, जरीना अंजुम अक्षय सिंह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन