फतेहपुर : युवाओं ने हादसे में घायलों के स्वस्थ होने के लिए किया हवन पूजन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । युवा विकास समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने शांतिनगर स्थित आनंदेश्वर धाम पर उप जिलाधिकारी सदर अवधेश निगम की उपस्थिति में बालासोर उड़ीसा में हुई ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति हेतु हवन पूजन का आयोजन किया। हवन करके घायलों के कुशल व स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की गई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में वृक्ष लगाकर पर्यावरण स्वच्छ बनाने का युवाओ ने संदेश दिया।

उपजिलाधिकारी अवधेश निगम ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है, इसी से मनुष्य को जीने की मूलभूत सुविधा उपलब्ध होती है। ऐसे में इसके संरक्षण, संवर्धन और विकास की दिशा में ध्यान देना सभी का कर्तव्य है। इस मौके पर संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, सुशील, जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, रूपम मिश्रा, सतीश, अफताब, अमन, विकास, सौरभ उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक