भास्कर ब्यूरो
असोथर/फतेहपुर । जिले में विगत कुछ माह से अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक शव मिलने से जिले में दहशत का माहौल है। शनिवार को असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गाँव के ग्रामीणों ने गाँव के किनारे से निकली निचली गंगा नहर में एक युवक के बोरे में भरे हुए शव को बहता हुआ देखा। जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। आसपास के इलाके में सनसनी मच गई।
घटना स्थल पर शव देखने वालों का मजमा लग गया। ग्रामीणों ने नदी में बोर में भरे युवक का शव बहने की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवा घटना स्थल पर मौजूद क्षेत्रीय ग्रामीणों से शिनाख्त कराये जाने का काफी प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव काफी पुराना था।, जिसे लेकर पुलिस इस मामले की शिनाख्त करने में जुटी हुई हैँ।
लगातार जनपद में अज्ञात शव मिलने से दहशत में जनपदवासी
पुलिस ने शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने हत्यारों द्वारा कहीं दूर के स्थान में म्रतक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को बोरे में भरकर नदी में फेंके जाने की आशंका जाहिर किया है। जबकी पुलिस ने शव की शिनाख्त व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है। मामले के बावत असोथर थाना प्रभारी दीन दयाल सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के सही कारणों का पता म्रतक की शिनाख्त व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।