
भास्कर ब्यूरो
जहानाबाद/फतेहपुर । कस्बे में महिला के साथ टप्पेबाजी कर फरार चल रहे वांछित को जहानाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कस्बे के मोहल्ला बाकरगंज निवासी मनोहर लाल की पत्नी सरला देवी के साथ बीते 25 मार्च को टप्पेबाजी हो गई थी जिसमें टप्पेबाज सरला देवी का पर्स उडा ले गया था जिसमें मंगलसूत्र एवं एक जोड़ी तोडीया रखी थी।
भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर टप्पे बाज की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाने में तैनात उपनिरीक्षक रितेश कुमार राय द्वारा ड्योढ़ी मोड़ के समीप से जनपद कानपुर के थाना बिधनू के अंतर्गत रमईपुर स्थित आबिद शाह बाबा की मजार के समीप रहने वाले आमिर अली पुत्र नाजिर अली को गिरफ्तार कर चांदी की तोड़िया व मंगलसूत्र बरामद कर जेल भेज भेजा है।