नेपाली श्रमिकों के लिए बार्डर पर की गयी भोजन की व्यवस्था

नबी अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। नेपाली जिला प्रशासन व सुरक्षा निकायों सहित स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भारत की ओर से नेपाल लौट रहे कामगारों को कस्बे से सटे नेपाली थाना जमुनहां मे ही खाने पीने की व्यवस्था की गयी। घर लौट रहे इन मजदूरों को दो पैकेट बिस्कुट व एक पैकेट भोजन की व्यवस्था की गयी है। इसी के साथ एक बोतल पानी, मास्क व साबुन दिया जा रहा है। रास्ते मे पानी पीने के लिए बस मे एक जार भी रखवाया जा रहा है। नेपालगंज उपमहानगर पालिका के सहकार्य मे प्लान इण्टरनेशनल के सहयोग से बांके यूनेस्कों क्लब ने गुरूवार की सुबह से यह व्यवस्था प्रारम्भ की है।

कस्बे से सटे नेपाली थाना जमुनहां मे इन मजदूरों के नाम व पते लिखे जा रहे है। इसी के अनुसार इन्हे संबंधित जिलों मे भेजा जा रहा है। यूनेस्कों क्लब के रवितुलाधर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह व्यवस्था लम्बे समय तक जारी रहेगी। इस पुनीत कार्य के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश की सांसद कृष्णा केसी, बांके के जिलाधिकारी राम बहादुर कुरूम्वांग, नेपालगंज के मेयर डा. ध्वल शमशेर राणा, सशस्त्र पुलिस बल के एसपी दीपक अधिकारी, नेपाली सेना के नकुल शाह, बांके के एसपी वीर बहादुर ओली सहित जमुनहां थाने के इंचार्ज माधव रिजाल मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें