तिहाड़ जेल के सात नम्बर सेल में बंद हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम

Image result for पी चिदंबरम तिहाड़

आईएनएक्स मीडिया डील मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गुरुवार देर शाम तिहाड़ जेल में लाया गया। गुरुवार को सीबीआई की राउस एवेन्यू कोर्ट ने 19 सितम्बर तक के लिए उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया है। उन्होंने जमानत की अर्जी दी थी, लेकिन खारिज कर दी गई।

तिहाड़ जेल के अतिरिक्त महानिदेशक राजकुमार ने बताया कि  पी चिदंबरम का मेडकिल करवाने के बाद उन्हें जेल संख्या-7 में लाया गया है। उन्हें सेल में अकेला रखा गया है। जेल में चारपाई और अलग बाथरूम की मांगें उन्होंने की थी जो मंज़ूर कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जेल में उन्हें रोटी, दाल और सब्जी दी जाएगी.  . तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम 19 सितंबर तक रहेंगे.

चिदंबरम को तिहाड़ की जेल नं-7 में रखा गया है। इसमें जाने के लिए उन्हें गेट नंबर-4 से दाखिल कराया गया। जेल सूत्रों के अनुसार उन्हें उसी सेल में भेजा गया है जहां इससे पहले उनके बेटे कीर्ति चिदंबरम को रखा गया था। तिहाड़ की जेल नं-7 आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले आरोपितों के लिए है। चिदंबरम की जेड सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कोर्ट ने अलग कोठरी में रखने के निर्देश दिया है।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का जन्मदिन 16 सितम्बर को होता है। यदि उन्हें जमानत नहीं मिलती है तो उन्हें अपना 74वां जन्मदिन तिहाड़ जेल में ही मनाना होगा। उधर गुरुवार दोपहर कोर्ट के आदेश की जानकारी मिलते ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी थीं। पी चिदंबरम आर्थिक मामले की धोखाधड़ी से जुड़े केस में तिहाड़ जेल भेजे गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें