रंगदारी मांगने-धमकी देने और अपहरण के आरोप में पूर्व सांसद धनञ्जय सिंह गिरफ्तार

लखनऊ, । यूपी के बाहुबली नेता और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बीती रात करीब 2:00 बजे उनके जौनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धनंजय सिंह पर प्रोजेक्ट मैनेजर सिंघल को धमकाने और अपरहण करने का आरोप लगा है।

धनंजय सिंह की गिरफ्तारी की सूचना रविवार रात से सोमवार की सुबह तक चारों तरफ फैल गयी, जिससे उनके समर्थक भारी संख्या में जौनपुर कोतवाली को घेरे हुए हैं। पूर्ण बंदी होने के कारण भीड़ जुड़ता देखकर पुलिस ने बलपूर्वक समर्थकों को हटाया है।

जौनपुर में एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जौनपुर में चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (जल निगम) के मैनेजर अभिनव सिंघल ने कोतवाली में तहरीर दिया और उसमें कहा कि पूर्व सांसद धनञ्जय सिंह अपने समर्थकों से जबरदस्ती मुझे अपने आवास पर बुलाया। धनंजय सिंह ने सिंघल को धमकाया और जान से मारने की धमकी दिया।

उन्होंने बताया कि इस तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाइन बाजार कोतवाली से टीम भेजकर धनंजय सिंह के आवास पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आज उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें