अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्य चोरी की बाइकों सहित गिरफ्तार


भास्कर समाचार सेवा इटावा। अपराध नियंत्रण की दिशा में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की बाइकों सहित गिरफ्तार किया।
थाना इकदिल पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर 2 मोटर साइकिल सवार 4 बदमाशों आशीष पुत्र लवकुश राजपूत निवासी ग्राम नगला नया जसवन्तनगर इटावा, अंकित ठाकुर उर्फ जितेन्द्र पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम जैनपुर नागर राजा का बाग थाना जसवन्तनगर इटावा, अभिषेक उर्फ मुर्गा राइडर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नगला नया जसवन्तनगर इटावा, दीपू उर्फ पुच्ची लाल पुत्र श्याम प्रकाश निवासी ग्राम हरदासपुरा सिविल लाइन इटावा को कल्याणपुर तिराहा पर पकड लिया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे 02 मोबाइल बरामद हुए जिसके संबंध में पूछने पर पकडे गये व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल फोन चोरी हम लोगो द्वारा चोरी किये गये है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल फोन हम लोगो द्वारा चोरी किये गये है हम सभी लोग मिलकर विभिन्न स्थानों व ईट भट्टों से मोबाइल फोन एवं मोटर साइकिल चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने 6 मोटर साइकिल व 9 मोबाइल फोन बरामद किये। पुलिस ने मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स नं. यूपी 91 एल 0970, मोटर साइकिल हीरो स्प्लैण्डर प्रो यूपी 86 एस 0452, मोटर साइकिल बजाज प्लैटीना बिना नम्बर प्लेट मोटर साइकिल बजाज पल्सर बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो स्प्लैण्डर यूपी 75 एपी 4849, मोटर साइकिल हीरो सुपर स्प्लैण्डर यूपी 75 एच 1459, 3 हीरो एचएफ डीलक्स, 2 हीरो स्प्लैण्डर, एक हीरो सुपर स्प्लैण्डर, एक बजाज प्लेटिन व एक बजाज पल्सर मोटर साइकिल सहित कुल 8 मोटर साइकिल, 9 एण्ड्रोइड मोबाइल फोन, 2 की-पैड मोबाइल फोन, 2 फर्जी नम्बर प्लेट, एक आधार कार्ड बरामद किया। इस सफलता में
प्रभारी निरीक्षक विष्णुकान्त तिवारी, उ.नि. नागेन्द्र सिंह, उ.नि. राजकुमार सिंह, का. संदीप यादव, का. नितिन कुमार, का. अमित कुमार, का. अजय सिंह, का. संदीप शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टींम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें