अमेरिका के उपभोक्ताओं को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

भास्कर समाचार सेवा साहिबाबाद।थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के ज्ञान खंड-2 में यूएसए के उपभोक्ताओं को ठगने वाले एक गिरोह के ठिकाने पर छापा मारकर पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां से मोबाइल फोन, सीपीयू मॉनिटर, की बोर्ड, माउस, हेडफोन तथा एक लैपटॉप बरामद किया है।
एडीसीपी क्राइम विवेक चंद्र यादव ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस ने ज्ञान खंड 2 इंदिरापुरम के प्लाट संख्या सी-57 में चल रहे एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। जहां से यूएसए के नागरिकों से सॉफ्टवेयर आदि जैसी सर्विस प्रदान करने के नाम पर ठगी की जा रही थी। इस कॉल सेंटर से पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 19 मोबाइल फोन, 17 सीपीयू, 16 मॉनिटर, 15 कीबोर्ड, 11 माउस और 16 हेडफोन के अलावा एक लैपटॉप बरामद किया है।
पुलिस की पूछताछ में इस ग्रुप के लोगों ने बताया कि वह कॉल सेंटर के माध्यम से यूएसए के नागरिकों को स्कैम करने का काम करता था। इस कॉल सेंटर को कुछ व्यक्तियों द्वारा यूएसए के उपभोक्ताओं की काल उनके सिस्टम पर ट्रांसफर कराई जाती थी। कॉल सेंटर के कर्मचारी उपभोक्ताओं को विभिन्न तरह के सॉफ्टवेयर जैसे कि एंटीवायरस आदि को इंस्टॉल कराने का प्रलोभन देकर एनीडेक्स/ क्विक सपोर्ट जैसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से उनके सिस्टम का एक्सेस ले लिया करते थे। इसके बाद उनसे जेली, वेनमो जैसे पेमेंट गेटवे पर पैसों का ट्रांसफर करा लिया जाता था। 25 से 30प्रतिशत ‍‍पेमेंट गिफ्ट कार्ड के माध्यम से भी लिया जाता था। कुछ पेमेंट बिटकॉइन से भी लेते थे। इस प्रकार से गिरोह तीन हिस्सों में काम करता था।
गिरफ्तार लोगों में विजय तलवार पुत्र त्रिलोक नाथ तलवार निवासी 1004ओ ब्लॉक ई डिजाइन आर्च सेक्टर 5 वैशाली गाजियाबाद, संजय पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह निवासी आरसी 162 पवन विहार खोड़ा, सार्थक पुत्र भारत भूषण निवासी दो एल32 एनआईटी फरीदाबाद,मयंक सूद पुत्र राजीव सूद निवासी 90जी पॉकेट 3 मयूर विहार फेस 3 नई दिल्ली, नोएल पुत्र चार्ल्स निवासी आर जेड बी 12 उत्तम नगर दिल्ली, लोकेंद्र सिंह पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम पथवाड़ा बड़ा सरखना पूरव पलिया कला खीरी जनपद खीरी, विपिन उपेती पुत्र मोहन उपेती निवासी 237 बी पॉकेट जेएंडके दिलशाद गार्डन दिल्ली, प्रशांत पुत्र अशोक चौधरी निवासी 1002 अम्रपाली सेक्टर 120 नोएडा,आशु त्यागी पुत्र जेश्वर त्यागी निवासी गांधी कॉलोनी मुरादनगर गाजियाबाद, धुर्व सिंह पुत्र बलवान सिंह निवासी 6398 न्याय खंड एक इंदिरापुरम, आकिव हुसैन पुत्र बदर हुसैन निवासी एसटी 22 11 सेक्टर 37 नोएडा, मनमीत सिंह पुत्र जसविंदर सिंह निवासी 257 सेक्टर 55 फरीदाबाद, अभिषेक मित्तल पुत्र संजय मित्तल निवासी पॉकेट 4 मयूर विहार फेज 1 दिल्ली तथा मोहित चौहान पुत्र रघुवीर सिंह निवासी पॉकेट आई 112ए दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी दिल्ली है। सभी आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें