नांगल सोती मैं बहेगी विकास की गंगा, सड़कों का बदलेगा सूरत ए हाल

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद/ नांगल सोती।लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र के कई क्षतिग्रस्त मार्गों के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है।शासन से मार्गो के निर्माण के लिए स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराये जाएंगे । नांगल सोती क्षेत्र में कई मार्ग क्षतिग्रस्त व बड़े-बड़े गढ्ढो में तब्दील होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीण लंबे समय से क्षतिग्रस्त मार्गों के निर्माण की मांग कर रहे हैं । लोक निर्माण विभाग के जेई रवि कश्यप ने बताया कि लालपुर सोजीमल से बालावाली रेलवे स्टेशन तक 1200 मीटर, खानपुर से नांगल तक सीसी रोड 500 मीटर, महमसापुर से तिसोतरा तक 2500 मीटर, अलीपुर द्वारिका से सलेमपुर भट्टा तक 1200 मीटर, लालपुर सोजीमल से जहानाबाद तक नव निर्माण के लिए 1700 मीटर के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे गए है। जेई ने बताय कि शासन से स्वीकृति मिलते ही क्षतिग्रस्त मार्गों के निर्माण कार्य शुरू कराये जाएंगे और सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। जिससे आने-जाने वालों को राहत मिल सके। सड़कों में गहरे गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटना होती रहती है। जिसमें ना चाह कर भी राहगीर धूल में निकलता है। तेज वाहन के चलते हुए सड़कों पर काफी धूल उड़ती है। जिससे आंखों में धुंध छा जाती है। जिसके लिए कुछ लोगों ने मार्ग बनाने की मांग की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें